खंडहर स्कूलों में बारातघर बनाने की माँग भाजपा नगर मंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सोपा
नैनीताल। भाजपा मंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को एक ज्ञापन सोपा l ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न स्कूलो की हालत जर्जर है। उन्होंने कहा कि नगर के जुबली हॉल (शेरवानी क्षेत्र) में और नारायण नगर में वर्तमान में दो प्राइमरी स्कूल लगभग 10 सालो से खंडहर हो चुके हैं । जिनमें कई सालो से कोई छात्र नहीं हैं। जिस कारण स्कूलों का सम्पूर्ण क्षेत्र ख़ाली है oऔर जंगल में बदल चुका है कोई देख रेख न होने के कारण लोग अतिक्रमण कर रहे हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को स्कूलों का नवनिर्माण कर बारातघर बनाने की मॉंग की।कहा कि बारातघर बनने के बाद पालिका को आय में लाभ के साथ साथ स्थानीय जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने तारा हॉल को बारात घर बनाने के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया l अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में भाजपा के नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भूपेन्द्र बिष्ट,रोहित भाटिया, पूर्व सभासद कैलाश रौतेला, मोहन मोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।