नगर में विद्युत तारों को हटाने की संबंध में भाजपा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा
नैनीताल l विद्युत पोलो में तारों के जाल बनने के कारण आग लगने का बना हुआ है l उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि नगर के विभिन्न पोलो में विद्युत तारो के जाल बने है जिससे आग लगने का खतरा बना है पूर्व में भी इस तरह से आग लगने की घटना घट चुकी है भविष्य में यह घटना दोबारा ना हो इस आध्य से आफ्के समक्ष रख रहे है l इसके अतिरिक्त जीयो कम्पनी के ठेकेदार ने गोलघर मल्लीताल में बीच में जीयो कंपनी द्वारा पोल लगा दिया है, जिसका आम जन मानस का विरोध है l उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है l जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट नेता अरविन्द पडियार दया किशन पोखरिया रोहित भाटिया केशव पंत कैलाश रौतेला आदि शामिल थे l
Advertisement