भारतीय नौसेना द्वारा नैनीताल झील का बाथमीट्रिक सर्वेक्षण प्रारंभ।

नैनीताल l भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर निर्देशों के तहत, नैनीताल झील का बाथमीट्रिक सर्वेक्षण 12 जुलाई 24 को प्रारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण का उद्देश्य झील की गहराई और पानी के नीचे की स्थलाकृति के बारे में सटीक जानकारी और डेटा इकट्ठा करना है, जो नैनी झील के संरक्षण और भविष्य के प्रबंधन के संबंध में सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक है। यह सर्वेक्षण भारतीय नौसेना पोत आईएनएस सर्वेक्षक की एक अलग सर्वेक्षण टीम (हाइड्रोग्राफर्स) द्वारा किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व आईएनएस सर्वेक्षण के कमान अधिकारी कैप्टेन(भा.नौ. सेना) त्रिभुवन सिंह जो कि डीएसबी कैंपस नैनीताल के पुरातन छात्र व 5 यूके नेवल एनसीसी के कैडेट भी रह चुके है।इसके अतिरिक्त टीम मैं लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक बिष्ट और पांच नाविक शामिल हैं।
इस अति महत्वपूर्ण सर्वेक्षण को नैनीताल में स्थित भारतीय नौ सेना की एक मात्र एनसीसी इकाई 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन चंद्र विजय नेगी (भा.नौ.सेना) के निर्देशानुसार यूनिट के सहयोग से किया जा रहा है, 5 नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा टीम को सटीक और कुशल डेटा संग्रह के लिए आवश्यक एक बड़ी फ्लैट-बॉटम नाव भी उपलब्ध करवाई है, जिससे सर्वेक्षण टीम को झील में निर्बाध रूप से नेविगेट करने में सक्षम बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, एनसीसी इकाई ने दैनिक संचालन के लिए उपकरणों की सुरक्षा और सर्वेक्षण तैयारी के लिए सर्वेक्षण उपकरणों के रख रखाव हेतु सुरक्षित स्थान भी आवंटित किया है।तथा नौसेना एनसीसी ने चौबीसों घंटे प्रशासनिक व अन्य सहायता उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्धता जताई , जिससे सर्वेक्षण टीम बिना किसी तार्किक बाधा के अपने प्राथमिक कार्य पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सके।
यह सर्वेक्षण, जो की एक सप्ताह के लिए निर्धारित है, इस दौरान गहराई मापने के लिए अत्याधुनिक इको साउंडर्स, झील के किनारे प्रमुख विशेषताओं की स्थिति तय करने के लिए जीपीएस सेट और झील के नीचे के नमूनों का संग्रह करने के लिए अत्याधुनिक इको साउंडर्स का उपयोग करके नैनीताल झील का एक विस्तृत बाथमीट्रिक चार्ट तैयार किया जाएगा। ये सभी झील के बेहतर प्रबंधन और संरक्षण, भावी पीढ़ियों के लिए इसके पारिस्थितिक स्वास्थ्य और स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
इस अवसर पर नौ सेना एनसीसी इकाई के कमाडिंग ऑफीसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी एवं आईएनएस सर्वेक्षक के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टेन त्रिभुवन सिंह व उनकी टीम के बीच स्मृति चिन्हों का आदान प्रदान किया गया।यह अपने आप में विशेष प्रकार का सर्वे है जो नौसेना द्वारा प्रयुक्त अत्याधुनिक उपकरणों से किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में नैनी झील के कई अनसुलझे रहस्यों का अवलोकन किया जा सकेगा जो नैनीताल की भौगोलिक स्थिति के लिए अत्यंत आवश्यक है । इस दौरान नेवल एनसीसी के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव ने कॉर्डिनेटर के रूप में टीम के साथ अच्छा सामंजस्य बनाया तथा नेवल बोट का संचालन नेवल एनसीसी यूनिट के दीपक चंद और शेर सिंह चौहान द्वारा किया गया। नेवल एनसीसी के इस सहयोग को देखते हुए भारतीय नौसेना पोत सर्वेक्षक के कमान अधिकारी द्वारा यूनिट को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Advertisement