प्राधिकरण का हथोड़ा फिर चलेगा, प्राधिकरण ने नगर के अवैध निर्माण कर्ताओं को भेजे नोटिस

नैनीतालl जिला विकास प्राधिकरण एक बार फिर नगर के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है प्राधिकरण ने नगर के दर्जनों लोगों को नोटिस भेज कर अवैध निर्माण हटाने को कहा है यदि इस दौरान अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करेगी l मंगलवार को प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय, उप जिलाधकारी राहुल शाह, पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, प्राधिकरण के सहायक अभियंता सतीश चौहान अपने कर्मचारियों के साथ मल्लीताल पहुंचे वहां दो निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया इससे पूर्व भी प्राधिकरण की टीम ने इस अवैध अतिक्रमण को तोड़ा था l यहां से टीम राजमहल कंपाउंड पहुंची जहां पर उन्होंने अवैध निर्माणों को देखा प्राधिकरण सचिव श्री उपाध्याय ने सभी अवैध निर्माण कर्ताओं को 1 सप्ताह का नोटिस देकर अवैध निर्माणों को स्वयं हटाने को कहा अन्यथा 1 सप्ताह बाद प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा l प्राधिकरण की टीम को देखते ही अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया l नगर में पिछले काफी लंबे समय से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं प्राधिकरण टीम द्वारा समय-समय पर अवैध निर्माण कर्ताओं को नोटिस भी दिए जाते हैं लेकिन उसके बाद भी अवैध निर्माण करने वाले लगातार निर्माण करते हैं l

Advertisement