ऑल सेंट्स कॉलेज का सभागार मधुर संगीत से गूंज उठा।

Advertisement

नैनीताल l युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल मे समय समय पर स्पीकमके, सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ की सहकारिता से शास्त्रीय एवं लोक संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के अंतर्गत सोमवार को ऑल सेंट्स कॉलेज का सभागार मधुर संगीत से गूंज उठा। कॉलेज के सभागार में आज स्पिक्मेके संस्था के तत्वाधान, प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया के दिशा निर्देशन में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश विदेश में ख्याति प्राप्त और कई संगीत पुरुस्कारों से सम्मानित डॉ भारती बंधु व उनकी टीम ने शिरकत की। कई देशों, विद्यालयों, यूनिवर्सिटियों के अलावा सेंट्रल जेल में भी गायन का प्रदर्शन कर चुके इन कलाकारों ने आज ऑल सेंट्स के सभागार को सूफ़ी रंगों से सराबोर कर दिया। प्रस्तुति में मुख्य गायक की भूमिका में पद्मश्री डॉ भारती बंधु रहे वहीं इंदु भूषण, सी वी वाचस्पति भारती व भूषण भरती ने सह गायकी की। इसके अलावा तबले पर कोमेश्वर साहू, ढोलक पर वी पावस भारती और सिंथेसाइजर पर धर्मेंद्र चक्रधारी ने संगत की। इन सभी ने अनूठी जुगलबंदी कर कबीर, रहीम और अमीर खुसरो जैसे दिग्गजों के गीत सुनाए और भक्ति के साथ साथ सभी श्रोताओं के मन में प्रेम और सद्भावना का रस घोल दिया। इसके अलावा इन्होंने संगीत के माध्यम से छात्राओं को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया और फ़कीरों और साधुओं के जैसा सरल और ईश्वर के प्रति संलग्न जीवन जीने की सीख दी। इसके अलावा पद्मश्री डॉ बंधु ने विद्यालय की प्रधानाचार्या को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा इंडिया में नंबर वन विंटेज लीगेसी गर्ल्स डे कम बोर्डिंग स्कूल अवार्ड से सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी और विद्यालय के नित नई ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए प्रार्थना भी की। इससे पहले ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने सभी कलाकारों का स्वागत किया और डॉ भारती बंधु और अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन जिजीविषा शर्मा ने किया। इस दौरान कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं के साथ सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती इमैनुएल, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, पास्टर जॉन जॉर्ज मुनव्वर, श्रीमती मुनव्वर, पायसविनी बघेल व अन्य संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मल्लीताल निवासी स्वास्तिका कार्की ने जूनियर रिसर्च फैलोसिप की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement