डीएसबी परिसर में आज यूजीसी नियमानुसार एंटी ड्रग तथा एंटी रैगिंग रैली डीएसडब्ल्यू तथा 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग द्वारा निकाली गई ।
नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज यूजीसी नियमानुसार एंटी ड्रग तथा एंटी रैगिंग रैली डीएसडब्ल्यू तथा 79 बटालियन एनसीसी आर्मी विंग द्वारा निकाली गई । रैली का उद्देश्य विद्यार्थियो को इनसे दूर रहने तथा उन्हें नियमो की जानकारी से अवगत कराना था । बारी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने नशा करोगे वे मूत मरोगे,नशे से दूर रहो सपनो की को हकीकत बनाओ, नशे से मिलता अंधेरा जीवन को रोशन करो, यस तो लाइफ नो टू नो टू ड्रग्स, तथा एंटी रैगिंग में सम्मान करो रैगिंग नहीं,रैगिंग मुक्त क्षेत्र हमर परिसर,आप बदलाब ला सकते है रैगिंग रूके,रैगिंग समाप्त करने में में अपना योगदान दे नारे लगाए। कार्यकारी डीएसडब्ल्यू एवम निदेशक विजिटिंग प्रो ललित तिवारी तथा ए एन ओ प्रो हरीश बिष्ट ने एंटी रैगिंग तथा एंटी ड्रग की सपथ सभी विद्यार्थी को कराई। निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ने रैली की शुरुआत कराई तथा विद्यार्थी को इनसे दूर रखने को कहा । रैली के नारों से परिसर गूजा । रैली में प्रो आशीष तिवारी ,प्री लता पांडे ,प्रो गीता तिवारी ,प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर गगन दीप होती, डॉक्टर मनोज बिष्ट , डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हर्ष चौहान , डॉक्टर भूमिका ,डॉक्टर हरदेश कुमार सहित आदि उपस्थित रहे l