21 अप्रैल को मनाया जाएगा लेकसिटी वेलफेयर क्लब का वार्षिकोत्सव, तैयारियां शुरू

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुडलाकोटि की अध्यक्षता मैं सम्पन्न हुई l बैठक में क्लब की मीडिया प्रभारी दीपा पांडेय ने बताया कि इस बार हर वर्ष की भांति क्लब का वार्षिकोत्सव धूम धाम से 21 अप्रैल को गोवर्धन हॉल मैं मनाया जाएगा क्लब द्वारा इसकी तैयारियों को लेकर क्लब की सचिव रमा भट्ट को सयोजक पूर्व सचिव दीपिका बिनवाल प्रेमा अधिकारी और पूर्व अध्यक्ष रानी साह को सह संयोजक बनाया गया है क्लब द्वारा इस वर्ष वार्षिक उत्सव मैं रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे झोड़ा लोक गीत कुमाऊनी नृत्य ग्रुप डांस आदि कार्यक्रम सदस्यों द्वारा दिये जायेंगे कार्यक्रम की तैयारियों मैं हेमा भट्ट कविता त्रिपाठी दीपा रौतेला कविता गंगोला तुशी साह पल्लवी लीला राज अमिता साह कंचन जोशी आदि सदस्य जुटे हुए हैं l
Advertisement