“मेरी माटी मेरा देश”अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा ‘अमृत कलश’ यात्रा का आयोजन किया गया

नैनीताल l “मेरी माटी मेरा देश”अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा ‘अमृत कलश’ यात्रा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आनंद सिंह बिष्ट जी ने सभी रा०से०यो० के स्वयंसेवियों को देश की माटी की महत्ता बताई तथा सभी को इस कार्यक्रम के अवसर पर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवियों ने संस्था प्रांगण से कलश यात्रा का आरंभ किया तथा आसपास के घर-घर जाकर स्थानीय लोगो को सरकार द्वारा निर्देशित अमृत कलश यात्रा के बारे मे बताया तथा लोगों से कलश के लिए मिट्टी/चावल एकत्रित किए।कलश यात्रा में श्रीमती प्रतिभा आर्या, श्रीमती जानकी बिष्ट,श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी, सुश्री जया बोहरा, श्री राजनीश भूटानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा,श्रीमती रंजना रावत तथा सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement