अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल फिंचाराम चौहान ने अवगत कराया कि 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 29 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2024 तक जनपद की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों में सर्व साधारण की जानकारी हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
नैनीताल l अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल फिंचाराम चौहान ने अवगत कराया कि 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 29 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2024 तक जनपद की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों में सर्व साधारण की जानकारी हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। 09 व 10 नवंबर, 2024 और दिनांक 23 व 24 नवंबर, 2024 को विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे और इसके अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई, व 01 अक्टूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नवयुवक व नवयुक्तियां प्रारूप- 06 भर सकते हैं। ये सभी फॉर्म बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रारूप- 6, 6(क) 6(ख), 7 व 8 बीएलओ, तहसील कार्यालय व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी प्रारूप विभागीय वेबसाइट voters.portal.eci.gov.in, www.nvsp.in, Voter Helpline App(प्ले स्टोर पर उपलब्ध है) के माध्यम से प्रारूप डाउनलोड करके या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं। अपना दावा मतदेय स्थल पर जाकर अपने बीएलओ को दिनांक 28 नवंबर, 2024 से पूर्व अवश्य जमा कर दें। अपील— जनपद नैनीताल के समस्त मतदाता, विशेष रूप से नव युवक-युक्तियां, महिलाएं, माननीय जनप्रतिनिधि मतदाता सूची का निरीक्षण कर अपना व अपने परिवार के अर्ह सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवा लें।
शिकायत व सुझाव हेतु टोल फ्री नंबर- 05942-1950