सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर 35 के खिलाफ कार्रवाई

Advertisement

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने व यातायात बाधित करने पर कोतवाली पुलिस की ओर से जमकर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सड़क किनारे पार्क वाहन हटवाने के साथ ही 35 वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। बता दें कि नैनीताल में शनिवार को वीकेंड के चलते भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे। पर्यटकों की भारी संख्या व शहर में नगर कीर्तन के चलते क्षेत्र में पुलिस यातायात व्यवस्थाएं बनाने में हांफ गई। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित करने के लिए गश्त की तो सड़क किनारे खड़े वाहनो के चलते जगह जगह जाम लग रहा था। जिस पर पुलिस ने बारा पत्थर से माल रोड तक खड़े वाहनों को हटाने के साथ कार्रवाई भी की।
जानकारी देते हुए कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे वाहन खड़े कर यातायात प्रभावित करने वाले 35 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement