यूथ हास्टल नैनीताल में ७८वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
नैनीताल l यूथ हास्टल नैनीताल में ७८ वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। देश के उन महापुरूषों को याद किया जिन्होंने देश की आजादी में अपने जीवन न्यौछावर किया। इस अवसर पर श्रीमती मुन्नी टोलिया, प्रबन्धक, यूथ हास्टल, नैनीताल पूर्व प्रबन्धक, डी०के०पांडेय, हास्टल वार्डन, रणजीत सिंह टोलिया, लिपिक श्रीमती हेमा पांडेय, विशन राम, रमेश राम, आदि उपस्थित रहे।
Advertisement