कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में 78वें स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम प्रभारी परिसर निदेशक प्रो वीना पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में 78वें स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम प्रभारी परिसर निदेशक प्रो वीना पांडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विकसित भारत @2047, विभाजन विभीषिका, नशा मुक्ति भारत अभियान और जल संरक्षण विषय पर केंद्रित होकर परिसर के विद्यार्थी नंदिनी देवरारी, प्रीति राणा, नीलम, अंशिका रावत, रिमझिम, समिष्ठा, हिमानी फर्त्याल, हिमांगी सरकार, कुणाल विश्वास और अभय नेगी ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। वहीं शिक्षक डा राकेश तिवारी, डा मनीषा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने रविवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया

कार्यक्रम को संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष भेषज विज्ञान विभाग प्रो अनिता सिंह, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो तपन नैलवाल, कुलानुशासक डॉ रिशेंद कुमार और छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रोफेसर वीना पांडे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार नशा मुक्ति शपथ भी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के विरूद्ध नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ, पोस्टर/बैनर एवं अन्य माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम में डा तीरथ कुमार, डा नरेंद्र कुमार, डा सुनील अरोरा, कोमल चंद्रा, अरविंद जंतवाल, मो रिजवान, ललिता पलडिया, नरेश पंत, गोकरण रखोला, भगवान ध्यानी, हीरा सिंह, गिरीश भट्ट, डा कर्णिका साह, मनोज पलडिया, कृष्णा शर्मा, विनोद कुमार सहित शिक्षक, कर्मचारी व छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा लक्ष्मण सिंह रौतेला ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement