द हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां वार्षिक दिवसछात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रगुम्ध

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल का 72वां वार्षिक दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में आयोजित 72वें वार्षिक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि गोल्ड मेडेलिस्ट राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मनीष मदान, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। छात्र छात्राओं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अमिट छाप छोड़ते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत भाषण दिया और इस दौरान छात्र छात्राओं ने शानदार गायंत्री मंत्र पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया और इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं अल्लादीन की जादुई दुनिया ने सभी को अचंभित कर दिया और इस प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
वही छात्राओं के कस्पेनिश नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान म्यूजिक आऊट ऑफ जंक यानी कबाड़ से संगीत की मनमोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। रेट्रो टू मेट्रो की प्रस्तुति गजब रही। इस दौरान छात्राओं की पश्चिमी सभ्यता पर आधारित वेस्टर्न नृत्य ने सभी को मंगमुग्ध करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं हनुमान चालीसा का भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति से परिसर गूंज उठा और दर्शकों के बीच भक्ति की बयार बहने लगी और सभी भक्तिमय वातावरण में डूब गये।
इस अवसर पर हम सभी को गाना बजानेवालों की जरूरत है की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। कलावन्दनम की प्रस्तुति ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन का पालन करने की आदत डालनी चाहिए और इसके लिए उन्हें एकजुटता का परिचय देते हुए आगे आना होगा। इस अवसर इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल के माध्यम से की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं के साथ खेल प्रतिभाओं एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गय और नंदाकिनी हाउस को ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वार्षिक दिवस का समापन स्कूल के गीत और राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी,, द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस की प्रधानाचार्या दीपाली सिंह सारिका जैन सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं एवं अभिभाविक उपस्थित रहे।










