23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस तैराकी/क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी, कमिश्नर कुमाऊं ने बतौर मुख्य अतिथि रहकर प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, एसएसपी नैनीताल ने टीमों का बढ़ाया हौसला

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल” के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल की मेजबानी में तरणताल मानसखंड खेल परिसर, अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आज दिनांक- 08.10.2025 से 10.10.2025 तक 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक रावत (आई.ए.एस) आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा किया गया। आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं एस.एस.पी नैनीताल द्वारा जनपदों से आये सभी टीम प्रबंधकों के साथ भेंट की गई। एसएसपी नैनीताल द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट किए। शुभारंभ के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतियोगी टीमों को शपथ दिलाई गई। टीमों की हौसलाफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी आम ड्यूटियों से अलग है और ज्यादा मेहनत वाली हैं, जिसमें फिटनेस बहुत आवश्यक है। यह क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता तो समाप्त हो जाएगी पर पुलिस की जो मैराथन है उसमें फिनिशलाइन नहीं है। पुलिस की नौकरी में थकना मना है, हर समय नई चुनौतियां आती रही हैं। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों को प्रतियोगिताओं की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी टीमों को उक्त प्रतियोगिता को टीम भावना के साथ खेलकर अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी गईं। उक्त प्रतियोगिता में कुल 13 टीमें जनपद नैनीताल,अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, 31वीं वाहिनी पीएससी, 40 वीं वाहिनी पीएससी,46 वीं वाहिनी पीएससी, आई.आर.बी प्रथम, IRB द्वितीय, एस.डी.आर.एफ, जी0आर0पी0, द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में आज 07 इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 1500 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राइक, 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 4*200 मीटर रिले रेस, 50 मीटर बैक स्ट्रोक फाइनल शामिल हैं। प्रतियोगिता का मंच संचालन श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक द्वारा किया जा रहा है। तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान श्री अनिल सिंह बिष्ट कमांडेंट ITBP, श्री नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी, श्री जी0बी0 जोशी सीओ पिथौरागढ़, श्रीमती निर्मला पंत क्रीड़ाधिकारी नैनीताल, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री सुशील जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा, श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री दिनेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुखानी एवं प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा डी एस ए मैदान में भव्य दशहरा का आयोजन किया गया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement