अमेरिकन किडज़ का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया।

नैनीताल। अमेरिकन किडज़ का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्माचाल बैंक के पूर्व चेयरमैन अलोक साह, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी साह रहें। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदना प्रार्थना के साथ किया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा लाइटिंग टू लैंप, शिव तांडव, ग्रुप डिवीज़न, नर्सरी पोएम्स, ग्रुप कॉपीटीशन, चेयर रेस, फिजिकल स्ट्रेंथ, योगा, चैन डिस्प्ले, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, ज़ुम्बा समेत अन्य कार्यक्रम पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान गीता साह, ज्योति प्रकाश, तारा बोरा, रानी साह, मधुमीता, नवनीत जोशी, रेशमा टंडन,जय जोशी, कंचन जोशी, मंजू बिष्ट,रीतह्म दियौपा,निवार्तामन गजाला कमाल,समेत प्रधनाचार्य दीपा बिष्ट, जया आर्य, नेहा बिष्ट, उदिती रावत, तन्नू डालाकोटी, सुनीता समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। मंच संचालन खुशी शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिट इंडिया सप्ताह के तहत आज लोकप्रिय खेल आयोजित किये गए
Advertisement
Ad Ad
Advertisement