श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 142वाँ स्थापना दिवस समारोह आज पूर्ण हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ प्रारम्भ हो गया l

नैनीताल l श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 142वाँ स्थापना दिवस समारोह आज पूर्ण हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ प्रारम्भ हो गया l मुख्य कार्यक्रम ज्येष्ठ शुक्ल नवमी, 15 जून को होगा। आज से मन्दिर में श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू हो गयी है। प्रातः मन्दिर प्रांगण में महिलाओं की कलश यात्रा हुई, जिसमें इस बार तिब्बती महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया l इसके बाद देवी भागवत कथा के व्यास आचार्य मनोज कृष्ण जोशी ने अपने सहयोगियों, सर्वश्री नरेन्द्र पांडे, कैलाश चन्द्र लोहनी एवं ललित जोशी के साथ पूजा प्रारम्भ की। मन्दिर के ट्रस्टी मनोज चौधरी अपनी पत्नी देवन चौधरी के साथ यजमान थे l मूल रूप से गरुड़, अल्मोड़ा के निवासी आचार्य मनोज कृष्ण जोशी अब मुम्बई में रहते हैं. वे हिन्दी के साथ कुमाउनी में भी कथा करते हैं और यू ट्यूब पर उनके वीडियो बहुत लोकप्रिय हैं l
तीसरे पहर श्रीमद देवी भागवत की कथा शुरू हुई, जो पहला दिन होने के कारण आज मुख्य रूप से देवी के माहात्मय पर केंद्रित थी. गायन और संगीत में व्यास जी को सहयोग नीरज मिश्र, लोकेश, आकाश नैनवाल, मनोज उप्रेती, विवेक और प्रकाश चन्द्र ने दिया. मंदिर में आने वाले सैकड़ो पर्यटकों ने भी इस संगीतमय कथा का आनन्द लिया l कथा के बाद मंदिर के मुख्यद्वार पर प्रसाद वितरण किया l यह कथा 14 जून तक प्रति दिन 3 बजे से 6 बजे तक होगी l
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के ट्रस्टी महेश लाल साह, राजीव लोचन साह, हेमंत शाह, घनश्याम लाल साह, प्रदीप शाह के अतिरिक्त सुरेश मेलकानी, सुमन साह, अमिता साह, मंजू रौतेला, भीम कार्की, ब्रजमोहन जोशी, राजीव दुबे, प्रधान आचार्य श्री बसंत बल्लभ पांडे, चंद्रशेखर तिवारी,भुवन चंद्र कांडपाल गणेश बहुगुणा, नवीन चंद्र तिवारी कर्मचारी बसंत जोशी रमेश ढेला सुनोज नेगी जीवन चंद्र तिवारी राजेंद्र बृजवासी तेज सिंह नेगी राहुल मेहता ने सहयोग दिया l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement