देहरादून में 16 सितम्बर से शुरू होगा 13वां नेशनल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025

देहरादून 13वां नेशनल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह प्रतियोगिता 16 सितम्बर से 27 सितम्बर 2025 तक होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 28 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों और 2 पीएसयू – पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB) और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) के खिलाड़ी भाग लेंगे। पुरुष और महिला वर्ग में कुल मिलाकर 400 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता अगले वर्ष भारत का प्रतिनिधित्व विश्व और एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप में करेंगे। प्रमुख भारतीय क्यूइस्ट, जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, इनमें शामिल हैं: पद्मभूषण पंकज आडवाणी – पद्मभूषण, पद्मश्री, खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार विजेता, 28 बार के विश्व चैम्पियन आदित्य मेहता – अर्जुन पुरस्कार विजेता, एशियन स्नूकर चैम्पियन, वर्ल्ड गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट
सौरव कोठारी – अर्जुन पुरस्कार विजेता, विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन
आलोक कुमार – अर्जुन पुरस्कार विजेता, एशियाई खेल 1998 स्वर्ण पदक विजेता
बृजेश दामानी – विश्व टीम स्वर्ण पदक विजेता
लक्ष्मण रावत – पूर्व 6-रेड विश्व चैम्पियन
कमल चावला – पूर्व 6-रेड विश्व चैम्पियन
महिला वर्ग में भी भारत की शीर्ष खिलाड़ी जैसे विद्या पिल्लै, अमी कामानी, और अन्य विश्व व एशियाई पदक विजेता महिला क्यूइस्ट हिस्सा लेंगी, जिससे इस आयोजन की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी।
इस अवसर पर देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के सचिव श्री पंकज कुकरेजा ने कहा:
“देहरादून में 13वां नेशनल 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि पंकज आडवाणी, सौरव कोठारी, आदित्य मेहता, अलोक कुमार, बृजेश दमानी, कमल चावला, लक्ष्मण रावत, पिछली बार के राष्ट्रीय चैंपियन, पारस गुप्ता, पिछली बार के उपविजेता और सिल्वर मेडलिस्ट उत्तराखंड के पुष्पेंदर सिंह, अनुपमा रामचंद्रन, विद्या पिल्लै, अमी कामानी और भारत के सभी शीर्ष खिलाड़ी अपनी भागीदारी की पुष्टि कर चुके हैं। यह चैम्पियनशिप हमारे युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मंच प्रदान करेगी और इस खेल को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ावा देगी।”
इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप का उद्घाटन समारोह 19 सितम्बर 2025 को शाम 5:00 बजे आयोजित होगा, जिसमें बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI) के सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही कई गणमान्य अतिथि, खेल अधिकारी और विशेष अतिथि भी इस अवसर पर शामिल होंगे।
यह चैम्पियनशिप एक रोमांचक मुकाबला साबित होगी और उत्तराखंड में क्यू स्पोर्ट्स के प्रचार-प्रसार के लिए मील का पत्थर बनेगी।















