विश्व पर्यावरण दिवस पर पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में पुष्प मित्र से सम्मानित हुए 10 स्काउट गाइड रोवर रेंजर।


नैनीताल l विश्व पर्यावरण दिवस पर इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप की पहल पर पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः कालीन सत्र में सर्वप्रथम टैग रग्बी के टेक्निकल एक्सपर्ट देवेन्द्र सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने टैग रग्बी के मैच का आनंद लिया। द्वितीय सत्र में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के नेतृत्व में आसपास की पर्यावरणीय स्वच्छता एवं पेड़ पौधों की निराई गुडाई सहित पौधों को पानी दिया गया।
तीसरे सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भावना जोशी, कुनाल एवं गीतेश ने स्थान पाया। कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सुहानी मदेशिया ने प्रथम भावना जोशी ने द्वितीय एवं प्रियांशु कुँवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के पांचवे चरण में पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें रोवर दीपक बिरखनी, प्रियांशु कुँवर, विशाल परगाई, गीतेश, कुनाल, भास्कर सुयाल आदि ने अपने विचार रखे।
गोष्ठी को अतिथि वक्ता के रूप में टैग रग्बी के प्रादेशिक टेक्निकल एक्सपर्ट एवं संयुल समन्वयक देवेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा संबोधित करते हुए सभी से संयुक्त पहल पर पर्यावरण को बचाने की अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत स्काउट गाइड के प्रांतीय सम्वाददाता डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि इस वर्ष से एक रचनात्मक पहल के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुष्प मित्र पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष 3 रोवर दीपक बीरखनी, प्रियांशु कुँवर एवं विशाल, 2 रेंजर प्रियंका एवं वंदना, सहित 3 स्काउट भास्कर सुयाल, कुनाल मेहरा, गीतेश तथा 2 गाइड सुहानी एवं भावना को “पुष्प मित्र पुरूस्कार” से सम्मानित किया गया।
पर्यावरण दिवस के विभिन्न कार्यक्रमो में शिक्षकों हिमांशु पांडे, शचीन्द्र पाठक, धीरज पाठक, गिरीश शर्मा सहित करन, धरम वीर, मोo सुलेमान, टी एस अधिकारी ने योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement