नैनीताल बार संघ चुनाव में पड़े टेंडर वोट।

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार को टेंडर वोट डाले गए टेंडर मतदान में कुल 34 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने बताया कि मतदान करने वाले दिन अधिवक्ताओ द्वारा जरूरी कार्य से बाहर जाने के आवेदन किए गए थे जिसके आधार पर एक दिन पहले टेंडर वोट डाले गए जिला बार के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है सह- चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया की संघ में कुल 274 मतदाता पंजीकृत है बुधवार सुबह 10 बजे से बार कक्ष में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी मतदान पूरा होने के बाद मतों की गणना व बुधवार शाम को ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पद पर जहा कुल चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है वही उपाध्यक्ष सचिव उपसचिव सहित सभी पदों पर दो-दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी उधर बुधवार को सकुशल एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं है इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सहायक चुनाव अधिकारी संजय सुयाल हेमंत धुसिया मोहन नाथ गोस्वामी गौरव भट्ट बार क्लर्क मयंक सनवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नoसाँoसoसo के होली महोत्सव में बाल होल्यार रहे विशेष आकर्षण का केंद्र, बच्चों ने दिया स्वास्थ्य सुरक्षा का सन्देश.

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement