प्रतिबं​धित क्षेत्र में टेंपो ट्रेवलर ले जाना पड़ा महंगा

नैनीताल। प्र​तिबं​धित क्षेत्र में टैंपो ट्रेवलर लेकर आना पर्यटकाें को महंगा पड़ गया। पुलिस ने टैंपो ट्रेवलर चालक के ​खिलाफ कार्रवाई कर टैंपो ट्रेवलर को वापस लौटाया। जानकारी के अनुसार देर शाम रूसी बाइपास में रोकने के बाद भी यूपी का एक टैंपो ट्रैवलर नैनीताल की ओर आ गया। डांठ में पुलिस ने टैंपो ट्रेवलर को रोका लेकिन वह ठंडी सड़क की ओर जाने लगा। लेकिन पुलिस ने वाहन को रोक लिया। इस दौरान वाहन रोकने को लेकर पर्यटक पुलिस से ​भिड़ने लगे। जब पुलिस ने पर्यटकों को बताया कि पर्यटकों को वीकेंड में जारी पर्यटन प्लान के तहत नगर में बड़े वाहन लाना मना है तो पर्यटक शांत हुए। ​एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि नो एंट्री में वाहन लाने पर गाजियाबाद निवासी संतोष कुमार के ​खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर टैंपो ट्रैवलर को वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  4 मई को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हल्दूचौर में एक विशाल रक्तदान शिविर को लेकर मिशन के बच्चो द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु नुकड़ नाटक का आयोजन

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement