टेम्पो खाई में गिरा

ज्योलीकोट (नैनीताल) l शनिवार की रात्रि को आम पड़ाव दो गाँव के बीच में मटयाली बैंड के पास टेम्पो ट्रेवलर गहरी खाई मे जा गिरा जिसमे चालक सोनू कुमार निवासी रोहतक (हरियाणा) सहित एक अन्य पर्यटक गौरव बंसल बदरपुर दिल्ली की दर्दनाक मौत हो गई शनिवार देर रात कैंची धाम में दिल्ली लौट रहे टेंपो ट्रैवलर में 18 लोग सवार थे जिसमें से 15 लोग घायल हो गए हैं और दो की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया। इसके अलावा शनिवार की रात्रि खुपी भुमियाधार के पास रात्रि मे कार 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी, रविवार के दिन दोपहर मे जहाँ पर कार गिरी है उसके 25 मीटर दूरी पर पिकअप नाले में गिर गया लेकिन इन दोनों दुर्घटनाओं पर किसी के हाताहत होने की खबर नहीं है।

Advertisement