हल्द्वानी के तेजस तिवारी को उत्तराखंड बाल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने तेजस तिवारी को सम्मानित किया

नैनीताल l देहरादून में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता व संवेदीकरण कार्यशाला में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के तेजस तिवारी को उत्तराखंड बाल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । तेजस द्वारा कम उम्र में ही शतरंज खेल में उनके द्वार अर्जित की गई उपलब्धियों के आधार उत्तराखंड बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा तेजस को उत्तराखंड बाल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । तेजस को सम्मानित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने तेजस तिवारी के शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो के माध्यम से सन्देश देते हुए बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की कार्यशाला की सराहना की । इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ.गीता खन्ना , महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल , दर्जा राज्यमंत्री विश्वास डाबर , दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुरेखा डंगवाल , बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी , विनोद कपड़वाण समेत विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया
Advertisement
Ad
Advertisement