किशोर घर से लापता, पुलिस खोजबीन में जुटी

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर घर से नाराज होकर चला गया। दूसरे दिन तक वापस नहीं आने पर युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस युवक की खोजबीन कर रही है। मल्लीताल निवासी एक किशोर बृहस्पतिवार शाम घर से चला गया। देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। शुक्रवार सुबह तक युवक के नहीं लौटने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी। परिजनों ने बताया कि किशोर नौवीं का छात्र है जो दो बैग में कपड़े और किताबें लेकर गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की किशोर की पहचान हुई। वह तल्लीताल से एक टैक्सी में बैठकर हल्द्वानी की ओर गया है। उसका पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कूटा ने खुशी व्यक्त की

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement