शिक्षक, लोकतंत्र के प्रहरी एवं राष्ट्र निर्माता – सी.डी.ओ. अनामिका

भीमताल l शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा भवन भीमताल के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की उपस्तिथि में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर जिले के अंतर्गत समस्त विकासखंडों के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 52 शिक्षको/ प्रधानाचार्यों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उपस्तिथ शिक्षको को मतदाता शपथ दिलाई गई | कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल एवं सी.डी.ओ. अनामिका के द्वारा उपस्थित शिक्षकों के साथ वार्ता की गयी एवं उनके द्वारा किये गए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, सामुदायिक सहभागिता एवं उत्कृष्ट शिक्षण के सन्दर्भ में विचार साँझा किये गए | कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको द्वारा विद्यालय के विकास हेतु मुद्दे सी.डी.ओ. एवं सी.ई.ओ. को बताये गए | सी.डी.ओ. अनामिका द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वीप अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहे समस्त 18 ब्लाक समन्वयकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया | कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी मा०शि० पुष्कर लाल टम्टा जी के द्वारा उपस्तिथ शिक्षको एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया |उपस्थित शिक्षकों के द्वारा उक्त पहल की प्रशंसा की गयी जिससे शिक्षकों का मनोबल बडा है एंव पुरूस्कार पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे पर ख़ुशी कि लहर देखने को मिली एवं अपेक्षा कि गयी भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से शिक्षको को नयी उर्जा मिलेगी जिससे जनपद नैनीताल को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त होगा | कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि०हर्ष बहादुर चंद, डाइट प्राचार्य सुरेश चन्द्र आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी उपस्तिथ रहें |

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement