विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मानित

नैनीताल l इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। अटल उत्कृष्ट रा ई का हल्दूचौड़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्यों हेतु शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम सहित विभिन्न रचनात्मक प्रयासों हेतु भुवन चंद्र मठपाल, स्वच्छ भारत अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान के संचालन हेतु गोपाल बोरा, गणित के क्षेत्र एवं स्टेम मेराथन के आयोजन हेतु सुरेश ओझा, साहित्यिक गतिविधियों हेतु सरस्वती ब्रजवाल शांति एवं सीमा जोशी, विज्ञान गतिविधियों हेतु मीनाक्षी दानी एवं शचीन्द्र पाठक, स्काउट गाइड के प्रोत्साहन हेतु जे सी पांडे, सी बी एस कोऑर्डिनेटर एवं जिला इंस्पपायर समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टेम मेराथन में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय सत्र में “बाल सखा प्रकोष्ठ” की पहल पर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन मठ पाल, बालिका परामर्श दाता सरस्वती ब्रजवाल सहित सन्दर्भ दाताओं के रूप में शिक्षकों शांति, सीमा जोशी एवं जे सी पांडे ने संबोधित करते हुए बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से तैयारी के निर्देश दिए। तृतीय सत्र में “किताबों का कोतिक” पर चर्चा के दौरान बच्चों के प्रिय प्रेरक एवं बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक उदय किरोला द्वारा बच्चों को प्रेरणादायी अंदाज में खेल खेल मे कहानी सुनाते हुए काग़ज़ से दस प्रकार की टोपियां बनाकर भी दिखाई। इस दौरान अतिथि वक्ता हिमांशु पाठक ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों से पुस्तक पढ़ने की आदत का विकास करने का आह्वान किया एवं आगामी भीमताल में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी हेतु सभी को आमंत्रित किया। साथ ही सेवा निवृत्त शिक्षक एवं कवि के सी जोशी जी द्वारा कविता वाचन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही रचनात्मक ढंग से कक्षा 6 से 12 तक के बालक एवं बालिकाओं को मंच पर बुलाकर अपनी प्रस्तुतियां देने को प्रेरित किया एवं प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरूस्कार के रूप मे पुस्तकें देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संचालन मे विशेष योगदान हेतु इन्नोवेटिव स्काउट ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉo हिमांशु पांडे को श्री उदय किरोला एवं के सी जोशी द्वारा पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया। विश्व शिक्षक दिवस के शुभारंभ पर स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर द्वारा स्वागत गीत एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि गाइड सुहानी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement