20 हजार से अधिक सैलानी नैनीताल पहुंचे, पर्यटकों से टैक्सी संचालकों ने मनमाना किराया वसूला

नैनीताल। लगातार 4 दिनों के अवकाश के बाद, सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नगर के आसपास के सभी पर्यटक स्थलों में काफी भीड़ थी, हिमालय दर्शन में बर्फवारी में पर्यटकों ने जमकर मौज मस्ती की l नगर में रविवार को 20000 से अधिक पर्यटक आए हुए थे जबकि 5000 से अधिक पर्यटक वाहन यहां पहुंचे थे l पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद टैक्सी संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। टैक्सी संचालक नैनीताल से भवाली का 50 रुपये की जगह पर 300 से लेकर 500 रुपये तक यात्रियों से वसूल रहे हैं। बर्फबारी और वीकेंड के चलते जहां रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही l वहीं रोडवेज स्टेशन में केमू बसों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है l नगर के प्राणी उद्यान में ढाई हजार, रोपवे में 2000 तथा वाटर फॉल में 15 00 पर्यटक पहुंचे l नगर में दिन भर पर्यटक वाहनों से जाम रहा कालाढूंगी मार्ग में भी पर्यटक वाहनों से जाम रहा l बारापत्थर से पर्यटक वाहनों को किलबरी मार्ग में नहीं जाने दिया गया जिसके चलते कालाढूंगी मार्ग में जाम लग गया पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन भी किया l यहां से लौट रहे सैलानियों को बस नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी बस में सीट पाने के लिए मारामारी रही l इस दौरान टैक्सी चालको नैनीताल से हल्द्वानी का किराया ₹300 से लेकर ₹400 तक वसूला l ऐसे में पर्यटकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। हल्द्वानी से नैनीताल तक रोडवेज बस का किराया सिर्फ 85 रुपये है l वहीं नैनीताल से कैंची धाम तक रोडवेज की बस में 35 रुपए किराया है, सामान्य दिनों में नैनीताल से कैंची तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लेने वाले टैक्सी संचालक पर्यटकों से 300 रुपए प्रति सवारी किराया ले रहे है l ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में यातायात का एक मात्र साधन निजी वाहन हैं। निजी वाहन चालक रात के समय में मनमाना किराया लेते हैं और पर्यटकों को मजबूरी में ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा खिचड़ी प्रसाद भंडारे का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad