जीआईसी डोभालवाला में तकनीकि शिक्षा प्रयोगत्मक करके सिखाया


देहरादून l मंगलवार को कै. प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज, डोभालवाला में उत्तरांचल पीजी कॉलेज एंड मेडिकल साइंस के सहयोग से छात्रों के लिए 15 दिवसीय तकनीकी शिक्षण हेतु कार्यशाला के छठवें दिवस में प्रयोगत्मक कर शिखाया गया l
तकनीकि शिक्षक उदय सिंह ने विधुत यंत्रों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया, पानी के पाइप की फिटींग की जानकारी दी,
तकनीकि शिक्षक सरदार जनरल सिंह
ने फेब्रिक कला (वैल्डिंग कार्य) को करते समय प्रयोग से पूर्व सावधानियों की जानकारी दी एवं प्रयोग करके सिखाया,
सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यशाला सयोंजक – स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि कार्यशाला में तकनीकी शिक्षण में छात्र- छात्राओं को 15 दिन तक प्लंबर कार्य, विधुत कार्य, फेब्रिकेशन एवं सी.सी. टीवी/ कैमरा से सम्बंधित कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ज़िससे गरीब छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य में इसका लाभ मिलेगा, यह प्रशिक्षण कार्य 30 मार्च 2024 तक चलेगा,
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस चंद्रा, (संस्थापक अध्यक्ष, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, देहरादून), तकनीकी शिक्षक- राहुल कुमार ने सहयोग किया.

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement