वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के तहत प्राणी उद्यान को 10 लाख रुपए का चेक दिया

नैनीताल l वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के तहत जीबी पंत हाइ एल्टीट्यूड प्राणी उद्यान को दस लाख रुपए का वितरण किया। इस फंड के द्वारा १ जोड़ा बाघ एवं १ जोड़ा तेंदुए को भारतीय स्टेट बक मुख्य शाखा, नैनीताल के द्वारा गोद लिया गया l जिससे उनकी देखभाल, भोजन और चिकित्सा आवश्यकताएँ पूरी की जाएंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम से लुप्तप्राय प्रजातियों के प्रजनन, पुनर्प्राप्ति और पुनर्वास को बढ़ावा देने में मदद होगी। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय, हल्द्वानी में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति, उप निदेशक, नैनीताल प्राणी उद्यान उपस्थित रही। भारतीय स्टेट बैंक के उप महा प्रबंधक, कृष्ण कांत बिश्नोई ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर नैनीताल रानी उद्यान की ओर से प्रमोद चंद्र तिवारी, रेंज ऑफिसर और आनंद सिंह, सिस्टम एनालिस्ट भी उपस्थित हुए भारतीय स्टेट बक की ओर से सहायक महा प्रबंधक संजय कुमार, मुख्य शाखा नैनीताल शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रवीन अरोड़ा के साथ
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में SBI के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने शुक्रवार को ठंडी सड़क पर सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य और प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे रेलिंग आदि के कार्यों का निरीक्षण किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement