गर्मागर्म कॉफी के साथ लें खुर्पाताल वाटर फॉल का मजा
नैनीताल।शहर से आठ किलोमीटर दूर खुर्पाताल वाटर फॉल अब पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक होने जा रहा है, क्योंकि वन विभाग यहां एक कैंटीन बनाने जा रहा है। इससे पर्यटकों को न सिर्फ शानदार दृश्य का आनंद मिलेगा, बल्कि गर्मागर्म कॉफी और स्नैक्स का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
यह कदम पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा, यह कदम विभाग के लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी साबित होगा।
खुर्पाताल वाटर फॉल में रोजाना 600 से 700 पर्यटक आते हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं। पर्यटकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए वन विभाग ने यहां विभिन्न सुविधाओं का भी प्रबंध किया है। पर्यटकों के लिए यहाँ अच्छे रास्ते, पीने के पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई के लिए टॉयलेट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।इसके अलावा, वन विभाग ने पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके और इससे मिलने वाली आमदनी का सही उपयोग किया जा सके।वन विभाग को इस परियोजना से सालाना लगभग 90 लाख रुपये की आमदनी होती है।यह कदम न केवल पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्रीय विकास में भी योगदान मिलेगा। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए वाटर फॉल में कैंटीन बनाने की योजना बनाई जा रही है।जिससे वॉटर फॉल में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।