9 अक्टूबर से शुरू होगा सीआरएसटी इंटर कालेज में टेबल टेनिस टूर्नामेंट

Advertisement

नैनीताल l प्रथन भुवन चंद्र साह मेमोरियल टीटी टूर्नामेंट सीआरएसटी इंटर कालेज नैनीताल में 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें शहर तथा शहर के बाहर के लगभग पंद्रह विद्यालय प्रतीभाग करेंगे।
प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में अयोजित की जाएगी जिसमें सीनियर ग्रुप (सिंगल) जूनियर ग्रुप (सिंगल)
बॉयज (डबल) गर्ल्स ओपन (सिंगल) ,
गर्ल्स (डबल्स) हैं।प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में टेबल टेनिस के प्रति रुचि जगाना तथा भावी पीढ़ी को प्रेरित करना है। शहर के समस्त विद्यालयों से निवेदन है कि वो अधिक से अधिक अपने छात्र तथा छात्राओ को प्रतिभग करवाए।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 9 अक्टुबर तथा समापन 11 अक्टूबर को विद्यालय सभागार में ही किया जाएगा।
टूर्नामेंट के प्रायोजक शीला होटल द माल नैनीताल हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement