स्वामी आर्यवेश जी का 74 वाँ जन्मोत्सव संपन्नयुवा निर्माण अभियान को तीव्र गति देंगे-स्वामी आर्यवेशवेद और आर्य समाज के लिए समर्पित है स्वामी आर्यवेश जी-राष्ट्रीय अनिल आर्य

देहरादून l आर्य समाज की सर्वोच्च संस्था सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश जी का 74 वाँ जन्मदिन वैदिक साधन आश्रम नालापानी,
तपोवन में सौल्लास मनाया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मा हरीश मुनि यज्ञ से करवाया I केन्द्रीय आर्य युवक परिषद दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि स्वामी आर्यवेश जी का सम्पूर्ण जीवन वेद,आर्य समाज व महर्षि दयानन्द के प्रति समर्पित रहा है I
आप कर्मशील व्यक्तित्व के धनी हैं I स्वामी इन्द्रवेश जी के आप शिष्य रहे और स्वामी अग्निवेश जी से आपने सन्यास की दीक्षा ली,आप एम ए,
एल एल बी है और धाराप्रवाह बोलने वाले
प्रखर वक्ता है I समस्त आर्य जगत को आप पर गर्व है हम आपके 100 वर्ष स्वस्थ जीवन की कामना करते है I
स्वामी आर्यवेश ने कहा कि मेरे जीवन का हर कण आर्य समाज के लिए ही है युवा निर्माण के लिए शिविर लगाना मेरी रूचि का विषय है मैं आज फिर संकल्प लेता हूं कि अपने मिशन में लगा रहुगा I आज समाज में बढता पाखंड अंध विश्वास चिन्ता का विषय है उसके लिए आर्य जनों को मिलकर जन जागरण अभियान चलाना है I तपोवन आश्रम के मंत्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि स्वामी जी आर्य समाज के गौरव है हम आपके स्वस्थ जीवन दीर्घ आयु की कामना करते है I बहिन पूनम आर्य , प्रवेश आर्य, विरजानन्द आर्य, राजवीर आर्य , प्रवीण आर्य पिंकी , आस्था आर्य ने भी अपनी शुभकामनाये प्रदान की I

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल में विविध प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement