लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सुषमा शाह स्मृति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सुषमा शाह स्मृति मैं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन हाल में किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या एवं नैनीताल बैंक के प्रबंधक अनिल जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रतियोगिता में नगर के 20 स्कूलों के 154 बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता में बच्चों ने राम लला नाना पाटेकर सावित्रीबाई फुले द्रौपदी मुर्मू पेड़ लगाओ बेटी बचाओ द्रौपदी मुर्मू प्रतिभा पाटिल रानी लक्ष्मीबाई इंदिरा गांधी मराठी महिला भीमराव अंबेडकर हलदर किसान भोलेनाथ रोबोट बादल आदि का मंचन क्या प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में वृंदावन स्कूल की सिमोनी का आर्य प्रथम एवं सीनियर वर्ग में ऑल साइंस पब्लिक स्कूल की निलिया ढीला प्रथम रही जबकि जूनियर वर्ग में बसंत वैली पब्लिक स्कूल की कियारा कंवल एवं मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर के ध्रुव नौटियाल तीसरे नंबर पर रहे बेस्ट वेशभूषा का पुरस्कार वृंदावन पब्लिक स्कूल की पवि त्रा शाह को मिला जूनियर वर्ग में सांत्वना वृंदावन पब्लिक स्कूल की कनिका पांडे सेंट जॉन’ पब्लिक स्कूल की चैतन्य जोशी एवं यशिका मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर की आरोसा खान d r पब्लिक स्कूल की वामिका बिष्ट pine crest स्कूल के रोहन एवं acorn oakwood पब्लिक स्कूल के अभी वन मेहरा एवं होली अकादमी की कृष नवी एवं आयांश सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया सीनियर वर्ग में सेकंड उमा लवली स्कूल की निहारिका एवं मोहनलालता पब्लिक स्कूल के लक्षिता इस वाल तीसरे स्थान पर रही दिविषा नव्या जोशी जीविका अन्वेशा ओजस्वी काव्य बिष्ट भूमिका अंशिका एवं सोहन गुप्ता को विशेष पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सरिता आर्य ने कहा की लेक सिटी क्लब अपने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शुरुआती दौर में जो मंच उपलब्ध कराया उसके प्रयास की सराह ना की जानी चाहिए कार्यक्रम के आयोजक संजय साह ने कहा कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती सुषमा शाह की स्मृति मैं अगले वर्ष भी इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा नैनीताल बैंक की शाखा प्रबंधक अनिल जोशी ने कहा कि लेक सिटी क्लब साल भर जिस प्रकार से संस्कृति को आगे बढ़ने का काम कर रहा है और हमारी संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को रूबरू कर रहा है उसके प्रयासों की सरहाना की जानी चाहिए निर्णायक मिथिलेश पांडे अनिल कुमार एवं अनिल घिल्डियाल थे कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष आभा शाह कार्यक्रम संयोजक कविता त्रिपाठी हेमा भट्ट रानी शाह रमा भट्ट रमा तिवारी जीवंती भट्ट प्रगति जैन प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल ज्योति दोदियाल मधुमिता सविता कु लारा दया कुंवर मधुमिता ज या वर्मा भावना शाह वंदना जोशी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति एवं दीपा पांडे ने क्या

Advertisement