सप्लायर ने नैनीताल आंगनबाड़ी केंद्र में भेजी सड़े अंडों की पेटियां आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने जताई नाराजगी, अंडे किए वापस

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री पोषण योजना के अंर्तगत सप्लायर ने दर्जन भर से ज्यादा सड़े अंडों की पेटियां भेज दी। जब केंद्र में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने अंडे की पेटिया खोली तो वह देखकर दंग रह गई। जिसके बाद सप्लायर को अंडे की पेटियां वापस भेज दी गई हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार दिए जाते हैं। जिसमें अंडे भी शामिल ‌हैं। इधर बृहस्पतिवार को सप्लायर ने मल्लीताल आंगबाड़ी केंद्र में पूरे शहर के लिए अंडे भिजवा दिए। इधर केंद्र में पहुंचकर जब आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों नें अंडे की पेटियां खोली तो वह बदबू आने लगी। जब कुछ अंडे फोड़कर देखे गए तो अंडे सड़े निकले साथ हीं कई अंडों में कीड़े व चीटियां निकलने लगी। जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए अंडे वापस कराने की मांग की। जिस पर बाल विकास परियोजना के उच्च अधिकारियों ने सप्लायर से अंडे वापस ले जाने की बात कही। इधर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रेनू मर्तोलिया ने बताया कि सूचना मिलते ही अंडे की पेटियां वापस करा दी गई हैं। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement