निर्धन छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए समर कैंप एक छोटी सी छलांग 29 मई से शुरू होगा


नैनीताल l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988) के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में निर्धन छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु समर कैंप “”एक छोटी सी छलांग”” का आयोजन 29 मई 2023 से 10 जून 2023 तक प्रातः 7:30 से 11:00 तक राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला देहरादून में किया जा रहा है l
जिसमें कक्षा 4 से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, इस समर कैंप में अंग्रेजी, साहित्य का अध्ययन, हस्तकला, चित्रकला, भित्ति चित्रण, नृत्य, नाट्य कला, योग का प्रशिक्षण के अतिरिक्त नशा मुक्ति, अग्निशमन सेवा, प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, भारतीय मानचित्र का प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी,
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमंत गुरदेव सिंह सिंह वार्ने, प्रबंध निदेशक, उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, अध्यक्षता- श्रीमंत सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला तथा श्रीमंत राकेश जी, उत्तरी महानगर प्रचारक (आर.एस.एस.) विशिष्ट अतिथि के करकमलों द्वारा किया जाएगा,
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस. चंद्रा ने बताया निर्धन छात्र-छात्राओं को विभिन्न कलाओं को सिखाने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की जानकारी तथा सुलेख का कार्य सिखाया जाएगा, ज़िससे छात्र-छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकेगा और वह अपने विचारों को सभी के सामने रख सकें,
समर कैम्प को सफल बनाने में प्रधानाचार्य- एस. एस. बिष्ट द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है, ओलांपस हाई स्कूल की और से 4 शिक्षक 10 दिन के लिये उपलब्ध कराये जा रहे हैं, इनके अतिरिक्त 6 बीएड शिक्षक, सुश्री शिवानी रावत- नृत्य, श्रीमती अंजली रावत-कला, श्रीमती गायत्री भण्डारी- आर्ट एंड क्राफट, श्रीमती लीना आनंद- चित्रकला, श्रीमती वाणी गेरा एवं सुश्री अदिति शर्मा- विभिन्न, श्रीमती रेखा धीमान- योग का प्रशिक्षण देंगे, साथ ही विभिन्न पौराणिक खेलों को सिखाया जायेगा,
स्वामी ने बताया कि 13 दिवसीय “समर कैम्प” को और भी रोचक बनाने के लिए में छात्र-छात्राओं को एक दिन भ्रमण कराया जायेगा, छात्र-छात्राओं से शिविर में शुल्क: के रूप में मात्र एक रुपए लिया जाएगा,
शिविर का समापन 10 जून 2023 को होगा l

Advertisement