आनंदशाला शिविर में 12वें दिन ध्यान एवं वास्तुशास्त्र का अध्ययन किया

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 12वें दिवस यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने ग्रुप के छात्र- छात्राओं को हिन्दी व अंग्रेजी के विविध क्लात्मक कार्य सिखाये, दूसरे सत्र में वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ डा. सतीश अग्रवाल ने ध्यान की विभिन्न क्रियायें कराई तथा वास्तुशास्त्र के विषय की ज़ानकारी दी तथा वास्तुशास्त्र के प्रभाव पर चर्चा की, इससे पूर्व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक स्वामी ने तुलसी का पौधा भेंट करके स्वागत किया, इस कार्य में यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया, बच्चों को लघु फिल्म दिखाई गई,आज शिविर संयोज़क स्वामी जी का जन्मदिन बच्चों ने बड़ी धूम-धाम से मनाया, इस अवसर पर शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, मैंटोर नीरज उनियाल, आदित्य नैय्यर, ऊमेश्वर सिंह रावत, आकाश खण्डूरी, वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, विवेक रावत, तनिष्का नवानी, वेदिका गंभीर, उपसना गौड़, अकुल चौधरी, तन्मय शर्मा, सूरज थापा, विनीता सहित काफी संख्या में उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  रेड अलर्ट के चलते मंगलवार 2 सितम्बर 2025 को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement