मेहरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राजीव गांधी नवोदय परीक्षा में सफलता हासिल की

पीरुमदारा स्थित मेहरा पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्रों भावेश पांडेय, भावना , तृषा रावत, भूमिका बिष्ट और अनिरुद्ध सिंह ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। भावना ने नैनीताल जिले में प्रथम तथा भावेश पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन छात्रों ने विद्यालय के विशेष ‘गुरुकुल प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक वर्षीय विशेष कार्यक्रम है। विद्यालय प्रबंधक कुबेर सिंह मेहरा, निदेशक पंकज सिंह मेहरा, शिक्षकों और स्टाफ ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, छात्रों के माता-पिता भी इस उपलब्धि से अत्यंत गौरवान्वित और प्रसन्न हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement