मेहरा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जवाहर नवोदय परीक्षा में सफलता हासिल की

नैनीताल l पीरुमदारा स्थित मेहरा पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्रों भावेश पांडेय, भावना गोरखा और अनिरुद्ध सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों ने विद्यालय के विशेष ‘गुरुकुल प्रोग्राम’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक वर्षीय विशेष कार्यक्रम है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और स्टाफ ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, छात्रों के माता-पिता भी इस उपलब्धि से अत्यंत गौरवान्वित और प्रसन्न हैं।
Advertisement