ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के छात्रों ने साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली में लिया भाग

नैनीताल l 29 जनवरी को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस के 60 छात्रों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल और पुलिस विभाग के साइबर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली में भाग लिया। रैली की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, जिला न्यायालय, नैनीताल से हुई, जहां वरिष्ठ न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्रों ने हाथ से बनाए गए कागज़ी झंडों और साइबर सुरक्षा जागरूकता से जुड़े प्रभावशाली नारे लेकर मार्च किया। रैली के दौरान पंत पार्क पहुंचने पर छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद रैली मॉल रोड से होते हुए मल्लीताल फ्लैट्स तक पहुँची, जहाँ छात्रों ने साइबर खतरों और ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई। उनकी मेहनत और समर्पण को जनता ने काफी सराहा। निदेशक ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने छात्रों के इस सामाजिक योगदान की प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की। डॉ. फरहा खान, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के नेतृत्व में इस रैली को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए सभी को बधाई, जिन्होंने साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देकर समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला!

यह भी पढ़ें 👉  डॉ कमलेश कुमार पांडे ने कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक का पद संभाला
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement