रसायन विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है

नैनीताल l रसायन विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । विभाग के मोहित चंद्र तिवारी ने नेट जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है मोहित जया तिवारी तरफ एच सी तिवारी के पुत्र है । मोहित की 101 वी रैंक है तथा वो गेट की परीक्षा भी पास कर चुके है । रसायन विज्ञान दृष्टि बग्गा ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । दृष्टि ने उससे पहले गेट की परीक्षा भी पास की थी। दृष्टि बग्गा कुमाऊं यूनिवर्सिटी की अकार्बनिक टॉपर है तथा भगवती चिंतामणि तिवारी मेडल भी प्राप्त कर चुकी है विभाग की दीपा नए भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है । तीनों विद्यार्थी मेधावी है तथा डीएसबी से एम एस सी कर चुके है । उनकी सफलता पर संकायाध्यक्ष प्रॉफ चित्रा पांडे ,प्रॉफ नंद गोपाल साहू ,प्रॉफ गीता तिवारी ,डॉ महेश आर्य ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ मनोज धूनी सहित निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा , प्रॉफ संजय पंत ,प्रॉफ हरीश बिष्ट सहित एलुमनी सेल डॉ बी एस कालाकोटी , डॉ एस एस सामंत कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी है ।