झील किनारे नाले में गिरने से छात्र चोटिल, पुलिस व स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से छात्र को नाले से बाहर निकाला, झील किनारे रेलग न होने से हुआ हादसा
नैनीताल l माल रोड में एक छात्र नाले में गिरने से चोटिल हो गया जिसे उपचार के लिए नगर के एक क्लीनिक
मैं ले जाया गया l उपचार के बाद छात्र को घर भेज दिया गयाl जानकारी के मुताबिक तल्लीताल नया बाजार निवासी अगम वीर सिंह पुत् अमर जीत
सिंह अपने दोस्त के साथ माल रोड स्थित एक दुकान में पिज्जा लेने गए हुए थेl पिज्जा वले ने अगम से आधा घंटे बाद आने को कहा इस बीच अगम अपने दोस्त के साथ झील किनारे टहलने चले गया अचानक अगम गहरे नाले में गिर गया जिससे वह चोटिल हो गया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला जिसके बाद उसे उपचार हेतु तल्लीताल के एक निजी क्लीनिक पर भेज दिया गया उसके शरीर में कई जगह चोट लगी हुई हैl क्लीनिक में उपचार करने के बाद वह घर चले गया l
Advertisement








