विद्यार्थियों की लोक गीत प्रतियोगिता तथा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई, मां नंदा सुनंदा की मूर्तियां बनकर तयार

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 123 वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 में आज के दिन जहां लोक पारंपरिक कलाकारों ने मूर्ति निर्माण का कार्य किया वही चंद्र प्रकाश साह एवं उनकी टीम ने मां की मूर्तियों का निर्माण किया जिसे अष्टमी पर प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दर्शनों के लिए खोले जाएगा । सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों की लोक गीत प्रतियोगिता तथा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई । लोक गीत तथा क्विज में राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ , रामा मोंटरसरी , भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,सेंट जॉन्स ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय ,नरेंद्र अजय साह सरस्वती विद्या मंदिर , मोहन लाल साह बालिका विद्यामंदिर , जी जी आई सी, ऐशडेल ,नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एस टी इंटरमीडिएट कॉलेज ,उमा लवली स्कूल ,राजकीय बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । निर्णायक वंदना पांडे ,कैलाश जोशी तथा ज्योति कांडपाल रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति , नवीन पांडे , मृणाल नेगी ने किया । पुरस्कार वितरण में मेला अधिकारी तथा एस डी एम के एन गोस्वामी ने स्वयं पुरस्कार वितरित किए । लोक गीत में प्रथम हर्षिता गुसाई मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर , द्वितीय रिदिमा मोहन लाल सह बाल विद्या मंदिर तृतीय रोशनी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय तथा सांत्वना वर्षा सेंट जॉन्स , नैना आर्य जी जी आई सी तथा यश कुमार सी आर एस टी इंटर कॉलेज ने जीता । क्विज में प्रथम बी एस एस बी बालिका सुनैना तथा काव्य जोशी द्वितीय सेंट जॉन्स के करण , अर्पित तथा तृतीय नैनी पब्लिक स्कूल मीनाक्षी तथा भूमिका रहे । आज के विजेताओं को आशीर्वाद क्लब से पारितोषिक पुरस्कार दिए गए । इस अवसर पर युवा अधिकारी अंशुल भट्ट को चुन्नी पहना कर तथा मां का चित्र भेट कर सम्मानित किया गया ।डॉ रेखा त्रिवेदी ने आशीर्वाद क्लब की तरफ से सभी का धन्यवाद दिया । मेला अधिकारी के एन गोस्वामी तथा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवावल ने पुरस्कार वितरित किए ।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल , पूर्व सभासद ईशा साह,अनोज साह ,बिमल चौधरी , विमल साह ,हरीश राणा ,जगदीश बावड़ी , मुकेश जोशी ,ललित साह,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह ,आनंद बिष्ट , भुवन बिष्ट , मोहित लाल सह ,आनंद बिष्ट ,ललित साह श्री कांडपाल, भावना रावत ,कमलेश ढौंडियाल , सहित आशीर्वाद क्लब के डॉ रेखा त्रिवेदी ,रेखा कंसल ,मोनिका साह, निधि कंसल ,नीलू एल्हंस , शोभा ,गीता साह,मंजू बिष्ट ,मानसी गर्ग ,राजेंद्र बजेठा शामिल रहे ।
