प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्रों सम्मानित किया

नैनीताल l अक्षय तृतीया के अवसर पर सनातन समिति, द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज, डोभालवाला में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये प्रथम तीन- तीन छात्रों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट, स्कूल के माननीय सभी अध्यापकों के साथ समिति के अध्यक्ष आकाश भट्ट, सचिव- श्रीमती सुहिता कुठारी, संरक्षक- श्रीमती निरुपमा पांडे, प्रबंधक- राघव पंत जी, सदस्य एवं सहयोगकर्ता- उमेशवर रावत,और समिति और विद्यालय से जुड़े, सभी के आदरणीय समाजसेवी- स्वामी एस. चंद्रा जी उपस्थित रहे,
अक्षय तृतीया पर प्रकाश डालते हुये बिष्ट जी ने समिति का आभार व्यक्त किया, अध्यक्ष आकाश भट्ट ने समिति का परिचय कराया, सचिव सुहिता कोठारी ने सम्मानित होने वाले छात्रों के बारे में कहा हमारी कोशिश है प्रतिवर्ष प्रथम श्रेणी से आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते रहे, ऊमेश्वर सिंह रावत ने कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया,
शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि 29 मई से 22 जून 2025 तक 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर (समर कैम्प) का आयोजन किया जा रहा है, ज़िसमे व्यक्तित्वा निर्माण से सम्बंधित विषयों को लेकर कार्य किया ज़ा रहा है. ज़िसमे कक्षा 3 से 12 पास तक के छात्र -छात्रायें भाग ले सकते हैं.
मंच का सफल संचालन अर्जुन सिंह नेगी ने किया,