छात्रसंघ पदाधिकारियों ने छात्रों का किया धन्यवाद

नैनीताल । डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के बाद बुधवार परिसर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की ओर से धन्यवाद सभा की गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी आपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। परिसर के न्यूआर्ट्स भवन के समक्ष धन्यवाद सभा में अध्यक्ष करन सती ने कहा कि परिसर में शिक्षा का माहौल स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में होगा। इसके साथ ही वह बेहतर शिक्षण में बाधक बन रही समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयास करेंगे। चुनाव के दौरान जनसंपर्क में अधिकांश विद्यार्थियों ने पुस्तकों की समस्या को मुख्य रूप से रखा था। इसके अलावा ऑनलाइन सिस्टम में सुधार लाने की भी बात कही। सभी विजयी पदाधिकारियों की ओर से उन्होंने वर्ष भर विद्यार्थियों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष पद के पराजति प्रत्याशी रहे तनिष्क मेहरा ने उन्हें समर्थन देने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। कहा कि वह पूर्व की तरह ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत रहेंगे। इसके साथ ही छात्र संघ सचिव आयुष आर्या, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, उपसचिव जयवर्धन, छात्रा उपाध्यक्ष तनिषा जोशी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीषकबड़वाल, कोषाध्यक्ष शिवेश कुमार, सास्कृतिक सचिव भावेश विश्वकर्मा, संकाय प्रतिनिधि कला, करन कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि वेदांत पांडे, विधि संकार प्रतिनिधि यशिका, जैवविज्ञान संकाय प्रतिनिधि अतुल रावत ने सभी छात्रों का धन्यवाद करते हुए अपने वादों पर खरा उतने के वादे किए। इस दौरान सभासद अंकित चंद्रा, विकास जोशी, मोहित गोयल, अभिषेक कुमार, विशाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Advertisement