छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को, कुलपति ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति प्रो० दिवान एस० रावत की अध्यक्षता में 11 सितम्बर, 2025 को आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन बैठक में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध/राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ/प्राचार्य परिषद के चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में यह सर्वसम्मति से तय किया गया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय के सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर, 2025 (शनिवार) को आयोजित किये जायेंगे।
उत्तराखण्ड शासन द्वारा पूर्व वर्षों में दिये गये निर्देशों के अनुरूप चुनावों में एकरूपता, व्यवस्था, निष्पक्षता तथा लिंगदोश समिति की संस्तुतियों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार की सीमा पूर्ववत् सीमित रहेगी। साथ ही चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा भी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार 10,000 से कम छात्रसंख्या वाले परिसरों के लिये ₹25,000/- तथा 10,000 से अधिक छात्रसंख्या वाले परिसरों के लिये ₹50,000/- की अधिकतम धनराशि निर्धारित है।
विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में एक साथ चुनाव कराये जाने हेतु पूर्व वर्षों की भाँति विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है। जिसके अनुसार चुनाव कार्यक्रम संपादित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत छात्रसंघ चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना 22 सितम्बर, 2025 (सोमवार) को प्रातः 10:00 बजे जारी होगी। छात्र संघ नामांकन हेतु प्रपत्रों की बिक्री 23 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को पूर्वान्ह 11:बजे अपराह्न 3.00 बजे तक की जाएगी।
नामांकन पत्र 24 सितम्बर, 2025 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक लिये जायेंगे और नामांकन पत्रों की जाँच 25 सितम्बर, 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। नाम वापसी 25 सितम्बर, 2025 (गुरुवार) को अपराह्न 1.00 बजे से 3:00 बजे तक की जायेगी।
छात्रों की आम सभा (जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने की स्थिति में) दिनांक 26 सितंबर 2025 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक की जाएगी
मतदान 27 सितम्बर, 2025 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक होगा तथा मतगणना, परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे से सम्पन्न होगा।
कुलसचिव डॉ० मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेरु योजना के तहत भीमताल परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

—-

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement