एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्यवाही — लापरवाही बरतने पर एसओ व उपनिरीक्षक सस्पेंड-चौकी पैगा के प्रभारी सहित 10 पुलिस कर्मचारीयो (संपूर्ण चौकी) को किया लाइन हाजिर

नैनीताल- जनपद उधमसिंहनगर में खुद को गोली से उड़ाने वाले किसान सुखवन्त सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी ग्राम पैगा, कोतवाली आईटीआई से जुड़े प्रकरण में घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कड़ा कदम उठाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि चौकी पैगा पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काउंसिल को बनाएंगे अधिवक्ताओं के अधिकारों व सुविधाओं का सशक्त मंच, कार्यकाल का हर दिन होगा अधिवक्ता कल्याण को समर्पित – नीरज साह

➡️ उपनिरीक्षक ना०पु० कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) एवं उपनिरीक्षक ना०पु० प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) के विरुद्ध प्रकरण में बरती गई लापरवाही के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है। इसी के तहत दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

➡️ इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है—
➡️ उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार,
➡️ अ0उ0नि0 सोमवीर सिंह,
➡️आरक्षी 327 ना0पु0 भूपेन्द्र सिंह,
➡️ आरक्षी 690 ना0पु0 दिनेश तिवारी,
➡️ मु0आरक्षी 154 ना0पु0 शेखर बनकोटी,
➡️ आरक्षी 501 ना0पु0 सुरेश चन्द्र,
➡️ आरक्षी 392 ना0पु0 योगेश चौधरी,
➡️ आरक्षी 60 ना0पु0 राजेन्द्र गिरी,
➡️ आरक्षी 298 ना0पु0 दीपक प्रसाद
➡️आरक्षी 159 ना0पु0 संजय कुमार।