नैनीताल के जीआईसी स्कूल में चोरों ने चोरी किया सामान

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल के शहीद मेजर राजेश अ​धिकारी राजकीय इंटर काॅलेज से रात को चाेरों ने लाखों का सामान चुरा लिया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से थाने में ​शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
नैनीताल में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शहर के बीच चोर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। इधर बृहस्पतिवार रात को इंटर काॅलेज के लगभग चार कमरों के ताले तोड़े गए हैं। जिनमें से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर सिस्टम समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर एस अ​धिकारी ने बताया कि सुबह चोरी का पता लगने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से तल्लीताल थाने में ​शिकायत कर दी गई है। ​शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि ​शिकायत के आधार पर मामले में जांच की जा रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही चोरी करने वालों का पता लगा लिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement