बुधवार को “खादी महोत्सव” कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा नैनीताल मल्लीताल स्थित ‘खादी भवन’का भ्रमण किया गया

नैनीताल l बुधवार को “खादी महोत्सव” कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा नैनीताल मल्लीताल स्थित ‘खादी भवन’का भ्रमण किया गया। प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह बिष्ट जी ने सभी रा०से०यो० के स्वयंसेवियों को स्वदेशी वस्तुओं को प्रयोग मे लाने के लिए प्रेरित किया।श्री सुनील जोशी जी तथा व्यापारिक केंद्र के अन्य सदस्यों द्वारा स्वयंसेवियों को खादी,हैंडलूम,हस्तसिल्क तथा अन्य स्थानीय वस्तुओ के बारे में जानकारी दी गई एवं स्वदेशी वस्तुओ को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्रीमती जानकी बिष्ट ने खादी उपयोग में विशेष रूचि दिखाई तथा “खादी फॉर नेशन एंड खादी फॉर फैशन” स्लोगन का महत्व बताया।कार्यक्रम का संचालन श्री नीरज वर्मा,श्रीमती रंजना रावत तथा सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।
Advertisement