डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल शुरू

नैनीताल l उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के आवहान् पर 30 नवंबर से घोषित अनिस्चितकालीन हड़ताल कार्यकम के दूसरे दिन शुक्रवार को शाखा के सभी सदस्यों ने नैनीताल जिला मुख्यालय फॉसी गधेरे में स्थित लो०नि०वि० के संघ भवन में एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की।
हडताल कार्यकम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष इं० अमिता और संचालन शाखा सचिव इं० सोनू दीप ने किया।
हडताल कार्यकम में सभी उपस्थिति सदस्यों ने एक मत से महासंघ के मांग पत्र पर सरकार की ओर से कोई भी उचित निर्णय न लेने तक आन्दोलन कार्यकम जारी रखने पर एकमत से सहमति व्यक्त की।सदस्यों ने जून माह में मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद शासन के साथ हुई कई दौर की बातचीत के फलस्वरुप सहमति होने के बाद भी शासनादेश जारी न होने पर रोष व्यक्त किया।और मांग पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रखने पर जोर दिया।उनका कहना है कि सरकार की वादा खिलाफी की ही हड़ताल के रुप में सामने आयी है।गुरुवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली के साथ महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक यह प्रदर्शित करती है कि सरकार पर कहीं न कहीं कार्यों का दबाव भी है।अभियन्त्रण विभागों की हडताल से विकास कार्य निश्चित ही प्रभावित होंगे।
इस दौरान सहायक अभियन्ता इ॰ दिनेश सिंह, अपर सहायक अभियन्ता शंकर आर्य, इं० मनमोहन सिंह असवाल, इं० विजय बिष्ट, इं० राकेश चन्द्र, इं० वेद प्रकाश, इं० चन्द्रप्रभा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement