नगर के विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू
नैनीताल l सरोवर नगरी के विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन शुरू हो गया है l श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में सभा भवन में रामलीला का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या ने किया इस मौके पर कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया l उद्घाटन मौके पर भगवान राम की आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद रामलीला मंचन हुआ इस मौके पर सभा के अध्यक्ष मनोज शाह महासचिव जगदीश बवाड़ी कमलेश मुकुल जोशी कैलाश जोशी हिमांशु जोशी उमेश जोशी मोहित लाल शाह गिरीश जोशी सभा के अनेक लोग मौजूदशाहिद सभा के अनेक लोग मौजूद थे l इसके अलावा सूखाताल, तलीताल तथा नगर के नव सांस्कृतिक समिति शेर का डाडा में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है l रामलीला देखने के लिए लोग धीरे-धीरे जुट रहे हैं l
Advertisement