शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू
नैनीताल l शिक्षा विभाग में शिक्षकों की स्थानान्तरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसके तहत पन्द्रह प्रतिशत सीमा के भीतर सुगम से दुर्गम तथा दुर्गम से सुगम श्रेणी के अर्न्तगत अनिवार्य स्थानान्तरण की जद में आने वाले एल०टी० स्नातक वेतनक्रम में कार्यरत शिक्षकों की स्थानान्तरण हेतु पात्रता सूची बुधवार को विभागीय बेबसाईट में अपलोड कर दी गयी है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल लीलाधर व्यास ने बताया कि मण्डल स्तर पर माह जून एवं जुलाई में सहायक अध्यापक एल०टी० स्नातक वेतनक्रम में शून्य छात्र संख्या तथा सरप्लस शिक्षकों का समायोजन एवं बेसिक से एल०टी० स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति सूची जारी की गयी है। जिसके फलस्वरूप अनिवार्य स्थानान्तरण हेतु जारी पात्रता सूची के अनुसार यदि किसी शिक्षक को अपने पूर्व विकल्पित विद्यालयों में कोई संसोधन करना है तो ऐसे शिक्षक अपना संशोधित विकल्प पात्रता सूची का क्रमांक अंकित करते हुये 8 जुलाई तक अनिवार्य रूप से मण्डलीय कार्यालय के ईमेल पर प्रेषित कर सकते हैं। संशोधित विकल्प भेजने हेतु इस कार्यालय द्वारा जारी समायोजन/पदोन्नति आदेश जो विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है का संज्ञान लिया जा सकता है।
अपर निदेशक ने कहा एल०टी० स्नातक वेतनक्रम में अनुरोध के आधार पर भी जिन शिक्षकों द्वारा अपना स्थानान्तरण आवेदन पत्र प्रेषित किया गया है वे भी अपना संशोधित विकल्प मण्डलीय कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं।








